छत्तीसगढ़ / दुर्ग के ह्ट्री बाजार स्थित सहेली ज्वेलर्स में सुबह 7:00 बजे इनकम टैक्स रायपुर की टीम ने छापामार कार्यवाही की टीम में लगभग 40 से 45 लोग थे मौके पर अभी भी चार पांच गाड़ियां मौजूद है सहेली ज्वेलर्स के अंदर इनकम टैक्स ऑफिसर दुकान से जानकारियां जुटाने में सुबह से मशक्कत कर रहे हैं इनकम टैक्स ऑफिसर और दुकान के कर्मचारी व संचालक दुकान में मौजूद है।
Categories: