धनबाद। झरिया (असलम अंसारी) धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के द्वारा लगातार दबिश बनाए जाने के बाद भी अवैध व्यापारी कोयला के गोरखधंधा से बाज नहीं आ रहे। आज पुनः SSP के दिशा निर्देश पर निरसा पुलिस ने देवीयना मोड़ के समीप जय अम्बे भट्ठा में रेड मारकर 35 टन कोयला और 50 कोयले से भरी बोरियां जब्त किया है।
निरसा क्षेत्र के SDPO पीताम्बर खेरवार और प्रभारी सुभाष सिंह ने दल बल के साथ जय अम्बे भट्ठा में रेड मारा। पुलिस के पहुंचते ही वहां काम कर रहे मजदूर और भट्ठा संचालक पिछले गेट से भाग निकले। पुलिस ने भट्ठा में रखे कोयला को जब्त कर लिया है। भट्ठा के मालिक और संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
यहां बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही निरसा के कापासारा आउट सोर्सिंग क्षेत्र में कोयला का अवैध उत्खनन कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा था। उसके बाद फिर कोयला चोर सक्रिय हो गए थे, जिस कारण सुरक्षा कर्मियों और कोयला चोरों के बीच झड़प हो गयी थी और सुरक्षा कर्मियों की गोली से कई जख्मी भी हो गए थे। इसके बाद क्षेत्र के SDPO और CISF ने संयुक्त अभियान चलाकर कई अवैध खनन स्थल का डोजरिंग भी कराया था। इसके बावजूद कोयला चोर हैं कि मानते नही और अवैध कारोबारी चोरी का कोयला लेने से बाज नही आ रहे।