झारखंड / शुक्रवार 3 दिसंबर 2021 को धनबाद सदर प्रखंड के पेटिया पंचायत, टुंडी प्रखंड के लुकैया पंचायत, कलियासोल प्रखंड के ऐलाकेन्द पंचायत, निरसा प्रखंड के खुशरी पंचायत, गोविंदपुर प्रखंड के महूबनी-1 पंचायत, तोपचांची प्रखंड के गोमो उत्तर पंचायत एवं बाघमारा प्रखंड के बेहराकुदर पंचायत में “आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या- 20 एवं 21 के लिए वार्ड संख्या- 20 अंतर्गत विवाह भवन, बाबुडीह में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Categories: