झारखंड सिजुआ / मस्जिद जमींदोज के बाद ग्रामीणों में भयंकर रोष देखा जा रहा है।प्रबंधन और प्रशासन समय रहते अगर कोई इंतजाम नहीं किया तो यहां कभी भी स्थिति विस्फोटक हो सकती है। समय रहते ही बस्ती के लोगों को उचित नियोजन व विस्थापित नही किया गया तो कभी भी बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता हैं। मस्जिद के बाहर नमाज की अदा ग्रमीण वार्ता में सीओ सुब्रा रानी, थाना प्रभारी पंकज कुमार,काँग्रेस नेता अशोक लाल,मुस्लिम कमीटी के अध्यक्ष इम्तियाज़ अहमद,जसीम अंसारी,जलाल अंसारी औऱ सैकड़ो ग्रमीण मौजद थे।
अशोक लाल ने कहा दुःखद घटना है बीसीसीएल बस्ती के रैयत और गैर रैयत को मुबाजवा देकर यहाँ से दूसरी जगह भेजे। इम्तियाज़ अहमद ने कहा जब तक सही मुबावजा ग्रमीणों को नही मिलता तबतक हिलटॉप आउटसोर्सिंग बंद रहेगी।अगर दोबारा बॉस्टिंग हुआ तो पूरा 22/12 ज़मीदोज़ होने में देर नही लगेगी।
जसीम अंसारी ने कहा बस्ती की मस्जिद धस गई अब तो घर भी रेड जॉन में आ गया बीसीसीएल उचित मुबाजवा दे तब तक आउटसोर्सिंग बंद रहेंगी ।