केन्द्र की मोदी सरकार आमजनमानस बिरोधी : पंकज प्रजापति

0 Comments

सत्येन्द्र मित्तल

चतरा : केन्द्र सरकार के द्वारा पेट्रोल,डीजल एवं रसोई गैस के मूल्यों में बेतहाशा बृद्धि एवं कृषि बिल के बिरोध में झामुमो जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति के नेतृत्व में केन्द्रीय निर्देशानुसार विकास भवन के समक्ष एकदिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति एवं संचालन डॉ रंजीत कुमार ने किया धरना स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति ने कहा कि मोदी सरकार 2014 में सरकार में आने के पूर्व पेट्रोल,डीजल एवं गैस के मूल्यों को लेकर बिधवा बिलाप कर सत्तासीन हुई आज वही मोदी सरकार ईंधन के दरों में शतकीय पारी खेल कर भी नाबाद है आज 10 करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस कनेक्शन देकर 1 अरब से अधिक लोगों के ऊपर गैस की दुगुना दाम कर वसूल कर रही है आगे जिला अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार बिना चर्चा के कृषि बिल पास कर किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है आज भारत के लाखों किसान पिछले 4 माह से धरना पर बैठें हुए हैं पर मोदी सरकार अपने हठ पर अड़ी हुई है

विकास भवन के समक्ष धरना मे बैठे लोग

जिससे उनके अडानी,अम्बानी जैसे पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाया जा सके श्री प्रजापति ने कहा कि आजादी के बाद 70 वर्षों में बनाए गए संस्थान,प्रतिष्ठान, प्लेटफार्म,सेल,भेल,रेल,आदि को बिगत 7 वर्षों में बेच दिए देश में पहली बार आरबीआई का खजाना खाली किया गया और जो सरकार रोजगार देने के मुद्दों पर आई थी वो आज रोजगार छिनने का कार्य कर रही है झामुमो जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिसे घर चलाने का अनुभव नही है वो देश चलाने चले हैं आज जो किसान कृषि बिल के बिरोध में बैठे हैं उन्हें देशद्रोही और खालिस्तानी कह कर संबोधित किया जा रहा है झामुमो जिला अध्यक्ष ने कहा कि संत लोग कहा करते थे कि शरीर मरता है आत्मा जिंदा रहती है पर मोदी जी की आज आत्मा मर चुकी है कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अमरदीप प्रसाद,एकरामूल हाफिज,जिला प्रवक्ता सत्येन्द्र मित्तल,छात्र मोर्चा अध्यक्ष राहुल यादव,उपाध्यक्ष रूपेश यादव,महिला जिला अध्यक्ष सरोज देवी, उपाध्यक्ष रीना यादव,झामुमो के वरीय नेता गुरुदयाल साव,मयूरहण्ड अध्यक्ष मनोज उर्फ नीरज महतो,इटखोरी अध्यक्ष अरुण पासवान,सचिव बबलू केसरी, पत्थलगड्डडा अध्यक्ष सुधीर कुमार,सचिव प्रवीण दांगी,नगर अध्यक्ष शशिशेखर उर्फ बिट्टू कुमार,सचिव अर्जुन भगत,टंडवा अध्यक्ष आशिक अंसारी,सचिव सुनील साव,सिमरिया अध्यक्ष पूरण राम,सचिव भूपेन्द्र ठाकुर,लावालौंग अध्यक्ष देवनन्द गंझू,हंटरगंज अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार,सचिव मो०एहतेशाम आलम,प्रतापपुर अध्यक्ष जवाहर यादव,सचिव असलम अंसारी,कान्हाचट्टी अध्यक्ष सुरेश साव,सचिव गोविंद साव,मयूरहण्ड महिला अध्यक्ष पूजा देवी,सचिव रूबी देवी,इटखोरी अध्यक्ष वंदना सिंह,सचिव रीना देवी,सिमरिया अध्यक्ष सरिता देवी,सचिव रेणु नाग,कोषाध्यक्ष सुनीता कुजूर,हंटरगंज अध्यक्ष लालवंती देवी,सचिव मंजू देवी,कान्हाचट्टी संगीता देवी,छट्ठू भुइँया,गिरधारी यादव,सरताज अली गिरधारी यादव,धीरेंद्र सिंह,रामचंद्र उरांव,मुकेश प्रजापति, मनोवर आलम,अशोक प्रजापति सहित सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *