कोरोना वेक्सीन का दूसरा दौर आज से चालू

0 Comments

धनबाद। कोरोना संक्रमण के बचने के लिए देशी कोरोना वेक्सीन का दूसरा दौर आज से चालू हो गया । पहले दौर में करोड़ो लोगों को वेक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। दूसरे दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वदेशी टिका लगवाया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मैंने दिल्ली के AIIMS में Covid-19 की पहला डोज ले ली है. कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने जितनी तेजी से काम किया, वह सराहनीय है. मैं उन सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं, जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं. आइए हमसब मिलकर भारत को कोविड-19 मुक्त बना दें.
कोरोना संक्रमण का दौर धीरे धीरे थमने लगा था और कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने लगी थी। मगर हाल के दिनों में मुम्बई व गुजरात जैसे राज्यों में अचानक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी। जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है।

सिस्टर पी निवेदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली के एम्स में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन वैक्सीन की डोज दी है. कोवैक्सीन, स्वदेशी वैक्सीन है, जिसे भारत में इमरजेंसी में इस्तेमाल करने की मंजूरी मिली हुई है.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *