सरायकेला / शरीर में किसी भी अंग की कमी होने पर जिंदगी के सफर में किस तरह की तकलीफ होती है उसे भोगने वाला ही महसूस कर सकता है और जब इस तकलीफ को कम करने की पहल हो और भुक्तभोगी को इसका लाभ मिले तो उस दिव्यांग के लिए तो इससे बेहतर कुछ हो नहीं सकता।बस कुछ इस तरह की तकलीफ को कम करने के पहल सह सार्थक परिणाम दिव्यांगों को दिलवाने में जुटे हैं जन कल्याण के प्रति समर्पित सांसद प्रतिनिधि खरसावां विधानसभा सह उपप्रमुख अमित केशरी। बताते चलें कि विगत रविवार को राउरकेला ओडिसा के पानपोष स्थित ब्राह्मणी क्लब में रोटरी क्लब ऑफ राउरकेला रॉयल और क्वीन्स की ओर से दिव्यांगों के लिए निःशुल्क एल एन – 4 कृत्रिम हाथ लगाने का शिविर आयोजित किया गया।सांसद प्रतिनिधि अमित केशरी को पूर्व में मिले उक्त जानकारी के आलोक में उन्होंने खरसावां एवं आसपास के क्षेत्रों में जाकर इसकी जानकारी दिव्यांगों को दी साथ ही आवश्यक कागजी करवाई पूराकर दिव्यांगों को उक्त शिविर में लाभान्वित होने हेतु आयोजक संस्था से संपर्क कर उनका
पंजीकरण करवाया साथ ही नियत तिथि को पंजीकृत किये गए दिव्यांगों को राउरकेला के लिए लेकर रवाना हुए।एवं मानवजाति के कल्याण को समर्पित संस्था रोटरी क्लब ऑफ राउरकेला रॉयल और क्वीन्स के सहयोग से निशुल्क उक्त दिव्यांगों में एल एन -4 कृत्रिम हाथ लगवाया। कृत्रिम हाथ लगने के बाद दिव्यांगों के चेहरों पर सुकून और राहत के भाव उभर आए। दिव्यांगों के कल्याण की इस मुहिम में इंसानियत का पैगाम भी गुंजायमान हुआ। कृत्रिम हाथ लगवाकर दिव्यांग जन परमेश्वर मंडल (दलाईकेला), वीरेन कैवर्त(शिमला) क्षेत्र के जनप्रिय सांसद प्रतिनिधि अमित केसरी को हृदय से साधुवाद देते हुए भविष्य में भी दिव्यांगों के चहेरे पर खुशी की किरण चमकाते रहने के लिए आशा जाहिर की और तहे दिल से भगवान के श्री चरणों मे अमितकेशरी के खुशी और समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हुए रोटरी क्लब ऑफ राउरकेला रॉयल और क्वीन्स संस्था के प्रति आभार प्रकट किया। राउरकेला में लगे उक्त शिविर में विभिन्न राज्यों से लगभग 100 दिव्यांग जनों को कृत्रिम हाथ लगाया गया।कृत्रिम हाथ लगने से अब दिव्यांगजन लिखना,साइकिल मोटर साइकिल चलाना, 10 से 12 किलो वजन उठाना आदि काम आसानी से कर सकते हैं।उपरोक्त जानकारी अमित केशरी ने दी है।