कांड्रा पंचायत में लगा आपके अधिकार- आपकी सरकार-आपके द्वार” शिविर लाभुकों की समस्याओं का हुआ ऑन द स्पॉट समाधान

कांड्रा / राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे राज्य के सभी पंचायतों में “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जहां जरूरतमंद लाभुकों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया जा रहा है.  सरायकेला-खरसावां जिले के भी सभी पंचायतों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को गम्हरिया प्रखंड के कांड्रा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें एसडीओ रामकृष्ण कुमार स्वयं मौजूद

रहे. इससे पूर्व एसडीओ रामकृष्ण कुमार, बीडीओ मारुति मिंज, सीओ मनोज कुमार, कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार और मुखिया शंकरी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया. शिविर में सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए, जिसमें जरूरतमंद लाभुकों की समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करते हुए कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. साथ ही सरकार की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी भी मौजूद लोगों को दी गई और उन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ कैसे लिया जाए इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. इस दौरान 3 स्वयं सहायता समूहों के बीच 2-2 लाख रुपए के ऋण आवंटित किए गए. ताकि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार मुहैया कराई जा सके. इसके अलावा कांड्रा पंचायत के जरूरतमंद लाभुकों के बीच पेंशन का भी वितरण किया गया. साथ ही कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए ऋण के लिए आवेदन लिया गया. कार्यक्रम में सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर जनता की समस्ययों के निदान एवं उचित परामर्श देने के लिए कांग्रेस जिला प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू भी मौजूद रहे. शिविर को सफल बनाने में पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा, अनिल सिंहसहित सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *