बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने यूपी में आयोजित किसान सम्मेलन में गरजें

झारखण्ड / भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय समिति ने उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वापस लिए गए काननू के दौरान उत्तर प्रदेश के बड़ौत में यूपी प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को विशिष्ट अतिथि बनाकर भेजा गया ।

इस किसान सम्मेलन में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि आदरणीय प्रधान मंत्री जी ने देश के किसानों को आर्थिक उन्नति के उद्देश्य से तीन महत्वपूर्ण कृषि बिल पारित किए थे लेकिन देश में विपक्षी दलों द्वारा अपनी राजनीति खतरे में पड़ते देख देशव्यापी साजिश रची और देश के किसान नेताओं को आगे कर इस कानून को वापस लेने के लिए एक लंबी देशव्यापी आंदोलन चलाने का काम किया गया इस साजिश के बहकावे में कुछ किसान भी आ गए अंततः प्रधानमंत्री जी इन तीन मुख्य कानून को वापस लिया और उन्होंने कहा कि हम देश के किसानों को इन कानूनों के फायदे नहीं समझा पाए ।

विधायक जी ने झारखंड का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा राज्य झारखंड में मात्र 24 जिले है और जनसंख्या लगभग साढ़े तीन करोड़ है इतना छोटा सा राज्य के किसानों के विकास की इतनी चिंता है कि उन्होंने राज्य में दो दों कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना करवाई दो दो खाद कारखाना का निर्माण करवाया। किसानों के हित के लिए प्रधानमंत्री जी ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के प्रत्येक किसानों को 6,000 रूपए प्रति वर्ष दे रहे है। इस सम्मेलन का संचालन कर रहे भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा चाहती है कि झारखंड का मुख्यमंत्री ढुल्लू महतो जी बनें।इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सलाहकार रहे A.K. Sharma जी शामिल हुए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *