भुली । मेरी बेटी को इंसाफ दिला दो साहब जिसका किसी ने नाखून नही देखा उस मासूम को मार दिया। मेरी मासूम बेटी की हत्या की गई है। कहते कहते दीपा बाल्मीकि के पिता शंकर लाल बाल्मीकि की आंखे भर गई।
क्या है मामला
25 फरवरी को शंकर लाल बाल्मीकि की पुत्री दीपा बाल्मीकि के मौत की खबर दीपा बाल्मीकि के पडिसियों ने फोन पर दी। दीपा बाल्मीकि अपने घर मे ही मृत मिली थी और उसके गले मे सुहाग की निशानी चुनरी लिपटी हुई थी।
पति निर्मल ने कहा दीपा ने आत्महत्या कर ली
दीपा बाल्मीकि के मौत पर पति निर्मल बाल्मीकि ने कहा था कि दीपा ने स्वयं गला घोंट कर आत्महत्या कर ली।
संदेह में था मामला
दीपा का स्वयं अपना गला चुनरी से घोंट कर आत्महत्या वाला कथन संदेहास्पद था। कोई कैसे अपना गला दबा कर आत्महत्या कर सकता है। दीपा ने चुनरी से फंदा नही लगाई थी। अपना गला घोंटी थी । पति निर्मल के कथन पर भरोसा करना कठिन था।
दहेज के लिए करता था प्रताड़ित
शंकर लाल बाल्मीकि ने बताया कि 2016 में चार बेटियों में सबसे छोटी बेटी दीपा का विवाह निर्मल बाल्मीकि से की थी और दहेज में 60 ग्राम सोना, डेढ़ किलो चांदी के साथ अन्य सामान दिया था। कुछ समय के बाद निर्मल बाल्मीकि बाइक की मांग कर मारपीट करता था।
नोमनी के नाम पर लाया था दीपा को
शंकर बाल्मीकि ने बताया कि निर्मल बाल्मीकि के पिता केशर चंद्र बाल्मीकि के निधन के बाद जब दीपा शिकर राजस्थान में थी तो निर्मल यह कह कर दीपा को धनबाद ले आया कि नोकरी में नोमनी में नाम दर्ज करवाना है दीपा के अंगूठे के निशान लेना है।
शंकर लाल बाल्मीकि ने कहा कि जिसक बाद कुछ दिन सब ठीक ठाक लग रहा था। मगर 25 फरवरी की रात दीपा के पड़ोसियों ने दीपा के मौत की खबर दी।
शंकर लाल बाल्मीकि ने भुली ओ पी में शिकायत दर्ज करवाई है जिसमे निर्मल बाल्मीकि द्वारा दहेज के लिए मारपीट करने व दीपा के हत्या करने का आरोप लगाया है।
घटना के चार दिन बाद दीपा का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है। फिलहाल भुली पुलिस जांच की बात कह रही है।