दुकान में लगी आग 85 वर्षीया वृद्ध जल कर राख

0 Comments

धनबाद। धनबाद के कनकनी लोयाबाद में राशन की दुकान व मकान में आग लगने से दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया। वहीं दुकान से भड़की आग ने मकान को अपने जद में ले लिया जिससे दुकान संचालक अनंत मित्तल की 85 वर्षीय माँ रुक्मणि देवी का जलने से निधन हो गया।
घटना की सूचना पर सामाजिक नेता सह मुस्लिम लीग कमिटि के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इम्तियाज अहमद ने प्रशासन से तत्काल निष्पक्ष जांच की मांग की है और आग लगाने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की। इम्तियाज अहमद ने बताया कि पूर्व में भी अनंत मित्तल की दुकान को अपराधियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।पूरा संदेह है कि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने आग लगाई। जिसके कारण रुक्मणि देवी भी आग के जद में आने से उनका निधन हो गया। इम्तियाज अहमद ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि अगर यह आपराधिक घटना है तो जल्द ही अपराधी पकड़े जाएं। पुलिस घटना की जांच कर तथ्य को उजागर करे।

सामाजिक नेता सह मुस्लिम लीग कमिटि के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद

रुक्मणि दुकान से सटे मकान में अकेली रहती थी।
राशन दुकान से सटे मकान में रुक्मणि देवी अकेले ही रहती थी। जबकि रुक्मणि देवी का पुत्र दुकान संचालक केंदुआ के गल्ला पट्टी में अपने परिवार के साथ रहते हैं और वहीं से आना जाना कर के दुकान को संचालित करते थे।
अनंत मित्तल ने कहा कि राशन दुकान में पिछले कई बार अपराधी निशाना बनाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस से शिकायत भी की। मगर कोई कार्यवाई नही हुई। अपराधिक तत्वों ने ही चोरी कर आग लगाई होगी।

आग इतनी भयानक थी कि लोगों के बचाब करने से पहले ही सबकुछ जल कर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने ही आग पर काबू पाया।

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व घटना का पंचनामा किया। रुक्मणि देवी के जले शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा गया।
घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों का भीड़ जुट गया। आग लगने की घटना से लोगों में भी आक्रोश है।

घटना का पटाक्षेप जल्द
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस का कहना है कि घटना का पटाक्षेप जल्द होगा। पोस्टमार्टम से रुक्मणि देवी के मौत का असली वजह पता चलेगा और जांच की जा रही है कि आग सॉर्ट सर्किट की वजह से लगी या किसी ने जानबूझ कर आग लगाई इसका पता लगाया जा रहा है। जांच पूरी होने और शिकायत मिलने के बाद जल्द ही घटना का उद्भेदन किया जाएगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *