न्याय पाने का सबसे बड़ा हथियार ‘संविधान’, जिसकी रक्षा करने का संकल्प लें : सुबल दास

धनबाद। झरिया असलम अंसारी ‘संविधान-दिवस’ के अवसर पर बसपा द्वारा पिठाकियारी शहीद मैदान पर स्थापित संविधान निर्माता, बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम कर संविधान-दिवस को ‘संकल्प-दिवस’ के रूप में मनाया।
बसपा नेता सुनील कुमार रविदास की अध्यक्षता में हुई कार्यक्रम को मुख्य रूप से बसपा नेता झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास संविधान निर्माता बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित जनसमूह को अपने संबोधन में कहा कि आज के ही दिन 26 नवंबर 1949 को बाबा साहब ने देश को विश्व का सबसे बड़ा और अच्छा संविधान दिया है। जिस संविधान पर पूरा देश चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज संविधान का ही देन है कि तीन कृषि कानून जो, किसान विरोधी था उसे संविधान में प्रदत अधिकार ‘आंदोलन’ के जरिए केंद्र सरकार से वापस लेने के लिए मजबूर किया गया। इसके पूर्व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न अधिनियम एक्ट पर जो संशोधन करने पर केंद्र सरकार आमादा थी, उसे भी भारत-बंद जैसे आंदोलन के जरिए वापस करने पर केंद्र सरकार को मजबूर किया गया। इस प्रकार हम सबों, खासकर गरीब-गुरबा, दलित- आदिवासी, मजदूर-किसान बहुजन समाज को न्याय पाने का एकमात्र और सबसे बड़ा हथियार संविधान है। जिसे आज सुरक्षित रखने तथा देश की एकता व अखंडता बरकरार रखने की संकल्प लेने की जरूरत है। कार्यक्रम में अंबेडकर क्लब पीठाकियारी के संयोजक जितेंद्र रविदास, बबलू दास, बहादुर दास, डोमन दास, आनंद, बंटी, मंजीत दास, जोगेश दास, महेश, बापी बाउरी, गोपाल बाउरी, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद अनीस, सुभाष रोहिदास आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *