छत्तीसगढ़ दुर्ग / मोहन नगर थाने के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर संदिग्ध की लाश मिलने से छेत्र में सनसनी फैल गई है। फिलहाल मोके पर पहुची पुलिस अपनी तफ्तीश में जुट गई है। नेशनल हाइवे पर बन रहे नवनिर्मित अस्पताल के समीप बुधवार की अलसुबह एक संदिग्ध की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है मृतक रिसाली का रहने वाला था और अस्पताल में 15-20 दिनों से गार्ड का कार्य कर रहा था लाश मिलने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी का पंचनामा किया पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मान रही है पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश के कारण हत्या की गई है फिलहाल चार पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि आपसी रंजिश के कारण हत्या की गई है कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे !