धनबाद । धनबाद प्रेस क्लब के चुनाव काफी गहमा गहमी के साथ सम्प्पन हुए । चुनाव परिणाम आते ही रणधीर वर्मा स्थिति धनबाद प्रेस क्लब में एक साथ होली दीवाली मनाई गई। विजेताओं ने जम कर एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगते हुये आतिशबाजी की । और डांस करते दिखे। चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के लिये हुये चुनाव में अशोक कुमार ने 90 मत के साथ विजेता हुये और अपने निकटतम प्रत्याशी बलराम दुबे को 20 वोट से पराजित करते हुये अध्यक्ष बने।अध्यक्ष पद के लिये अशोक कुमार 90 एवम बलराम दुबे 70 व पंकज कुमार 23
वरीय उपाध्यक्ष सुधीर सिन्हा को 117 वोट व दिलीप कुमार को 61 वोट मिला। महासचिव के लिये गंगेश गुंजन कक 97 व अजय प्रसाद 84 वोट मिला।
कोषाध्यक्ष पद के लिये
मनोहर कुमार 114 व राजकुमार जायसवाल 61 मिला।
उपाध्यक्ष पद के लिये नवीन राय 146 , प्रतीक पोपट 140 ,शरद चंद्र 117 ,अजीत कुमार सिंह 108 , नीतीश कुमार चौरासिया 97 , अनिरुद्ध कुमार ओझा 96 व उत्तम श्रीवास्तव को 49 वोट मिला।
सचिव पद के लिये रविकांत झा 120 , अमरजीत कुमार 106 , प्रकाश कुमार 94 ,चंदन पाल 88 , विद्युत कुमार वर्मा 80 , नीरज कुमार अंबष्ठ व राममूर्ति आयातक को 78- 78वोट , राजाराम पांडे 71 , व उमेश कुमार पासवान 40 वोट मिला।
कार्यकारिणी सदस्य में गोपाल प्रसाद 129 , सुरेन्द्र यादव 119 , लखन कुमार 116 , महफूज आलम 107 ,सिथुन मोदक 79 ,गिरजेश पासवान 78 , अशोक कुमार प्रामाणिक 76 , अशोक कुमार झा 75 ,संजय कुमार 65 , मो शब्बीर हुसैन 53, उमेश कुमार तिवारी 47 ,छोटे खान 38 , राजेश कुमार साव 34 व सोहन कुमार विश्वकर्मा को मात्र 19 वोट मिला। चुनाव पदाधिकारी अभय भट्ट व विजय पाठक ने शांति पूर्वक मतदान करवाया। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिला पुलिस बल तैनात थे।