धनबाद/ धनबाद के शहर गेम्स ऑफ वासेपुर में रंगदारी को लेकर जमीन कारोबारी लाला खान के ह्त्या के बाद एक बार फिर अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी नन्हे खान को अलीनगर के पास निशाना बनाते हुए गोली मार दी. दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से वंहा अफरातफरी मच गयी.घायल को धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सुचना मिलते ही घटनास्थल पर एसएसपी मनोज स्वर्गीयरी,बैंकमोड़, धनबाद और भूली पुलिस मौके पर पंहुच छानबीन में जुट गयी है.फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी बताने से बच रही है।वही जमीन कारोबारी नन्हे खान को अस्पताल में ईलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। वहीं परिजनों द्वारा अस्पताल में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया जा रहा है वहीं अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।