BREAKING:सरायकेला / कांड्रा थाना अंतर्गत आजाद बस्ती से गायब हुई दो किशोरीयों को कांड्रा पुलिस ने चांडिल रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है. मामले पर सुबह ही गायब किशोरी के परिजनों द्वारा थाना में आवेदन दे कर सन्हा दर्ज किया गया था.किशोरीयों के अचानक लापता होने की सुचना पर कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने टीम गठीत कर खोजबिन शुरू कर दिया जिसमें दोनों किशोरीयों को चांडिल रेलवे स्टेशन में अकेले ही बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि एक घंटे में ही दोनों किशोरीयों को बरामद कर लिया गया है. हालांकि दोनों चांडिल कैसे पहुंची इस पर पुलिस जांच कर रही है.टीम में पीएसआई अमित कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Categories: