झारखण्ड / सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और हाथी को भगाकर युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। कांड्रा थाना अतर्गत हुदू पंचायत वन क्षेत्र के अंतर्गत मनोहरपुर गांव में मंगलवार को सुबह पांच बजे बागान में लगी सब्जी देखने पहुंचे सोम हांसदा को हाथी ने घायल कर दिया। जिसकी सुचना ग्रामीणों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा को दिया सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और हांथी को भगाकर युवक को इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सोम हांसदा नियमित की तरह भोर को बागान से मूली तोड़ने गए थे। जैसे ही बगान की और पहुँचे की उनका सामना हाँथी से हो गया सोम हांसदा ने हांथी को भगाने की कोशिश की भागने के बजाय उसी की ओर झपट पड़ा। हाथी को सामने देख वह अपने बचाव के लिए भागने में असमर्थ रहा। और सोम उराँव को सूंड से उठा उठाकर पटक दिया, इसके बाद वहां चल गया।परिजनों ने विभाग से जख्मी व्यक्ति के इलाज के लिए मुआवजा की मांग की है। सोम हांसदा मजदूरी करके घर-परिवार चलाता था