धनबाद। झरिया असलम अंसारी/ टुंडी प्रखंड अंतर्गत कर्माटांड़ गांव निवासी श्री चुरका बेसरा (मांझी हडा़म)की धर्म पत्नी मंजोली वेसरा के निधन की खबर सुन शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे माननीय पूर्व मंत्री सह विधायक (सचेतक सत्तारूढ़ दल) श्री मथुरा प्रसाद महतो जी ।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कु,लोबिन बास्की,संतु किस्कु,बसंत महतो,मोती वेसरा,एतवारी सोरेन,रामेश्वर महतो,राजेश महतो,एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Categories: