सिन्दरी / रांची रातू रोड स्थित आजसू पार्टी केन्द्रीय कार्यालय में केन्द्रीय समिति की बैठक केन्द्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
पंचायत लोकतंत्र की बुनियाद लेकिन वर्तमान सरकार भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करने में लगी है दो साल पूर्ण होने पर सरकार को आईना दिखाएगी पार्टी हम विधानसभा और लोकसभा के लिए नहीं बल्कि झारखण्ड एवं झारखण्डियों की राजनीति करते हैं। भावनाओं को साबित करने के लिए हमें मजबूत होना होगा, सक्रियता बढ़ानी होगी। हर गांव, हर मोहल्ले, हर वार्ड तक पार्टी की विचारधारा पहुँचे, हमें यह सुनिश्चित करना होगा। संगठन को मजबूत करने तथा पार्टी के विस्तार के लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा।
उक्त बातें केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो ने राँची स्थित केंद्रीय कार्यालय में सभी जिला प्रभारी, प्रशिक्षक तथा सभी अनुषंगी इकाइयों के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेशस्तरीय संयोजक के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही। केन्द्रीय सदस्य सह जिला सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी ने उक्त बैठक की जानकारी दी।