एंटी करप्शन फाउंडेशन का आवासीय कार्यालय खुला


आदित्यपुर / आदित्यपुर 2 स्थित एमआइजी में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड का आवासीय कार्यालय का उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष पीएन तिवारी ने किया। इस अवसर पर सीमा सिंह को प्रदेश सलाहकार मनोनीत किया गया। मुख्य अतिथि की ओर से उन्हें सर्टिफिकेट एवं आईडी कार्ड दिया गया। बैठक में संगठन की मजबूती एवं विस्तारीकरण पर चर्चा की गयी। जिला अध्यक्ष सुजाता सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष पीएन तिवारी को बुके देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि तिवारी ने कहा कि संगठन का उद्देश्य मानव की सेवा एवं सहयोग करना है। लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए जागरूक करना है। इस अवसर पर संस्था के निदेशक संगीता तिवारी, महामंत्री शशि आचार्य, जिला महामंत्री संध्या सिंह, प्रतिभा सिंह, सिमरन, कुमुद आरती, जमशेदपुर जिलाध्यक्ष रजिया बेगम, रीना सिंह, हरविंदर सिंह उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *