आईडीटीआर में कृषि, खाद्य एवं पशुधन पर कार्यशाला का आयोजन कृषि के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी से बदलेगी देश की तस्वीर-दयाल दीप जलाकर उदघाटन करते हुए एमडी आनंद दयाल एवं अन्य


गम्हरिया / इंडियन सोसाईटी आॅफ एग्रीविजनेश प्रोफेशनल्स एवं इंडो डैनिश टूल रूम जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में इंडो डैनिश टूल रूम परिसर में कृषि, खाद्य एवं पशुधन क्षेत्र में महिला उद्यमियों की भागीदारी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आईडीटीआर के एमडी आनंद दयाल ने उद्यमिता के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कृषि में महिलाओं की भागीदारी से भारतवर्ष की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने कृषि क्षेत्र में एमएसएमई की ओर से किए जाने वाले सहयोग के बारे में भी जानकारी दी। आईडीटीआर के सीनियर मैनेजर एडमिन एंड एकाउंट्स आशुतोष कुमार ने भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर केवीके की ओर से उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों में डा.आरती एक्का एवं डा. पंकज सेठ ने कृषि से जुडे सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इंडियन सोसाईटी आॅफ एग्रीविजनेश प्रोफेशनल्स के डायरेक्टर स्कील नवीन झा ने संस्था का विवरण देते हुए इसके क्रिया कलापों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के माध्यम से महिलाओं को चिन्हित किया जाता है। उन्हें स्कीम की जानकारी दी जाती है। तीन माह तक मेंटरिंग के उपरांत एक वर्ष तक उन्हें हर तरह से मदद किया जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित हेड स्किलिंग वृजमोहन कान्डुपाल ने कृषि के क्षेत्र में स्वनियोजन पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं के विकास एवं उत्थान पर बल दिया। इससे पूर्व दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर आईडीटीआर के मैनेजर ट्रेनिंग रतन दास गुप्ता समेत इंडियन सोसाईटी आॅफ एग्रीविजनेश प्रोफेशनल्स के अधिकारी एवं 90 से अधिक महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *