शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।कृषि पशुपालन मत्स्य एवं सहकारिता विभाग की भी हुई समीक्षा।

साहिबगंज / साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग एवं कृषि, सहकारिता,पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति की जानकारी देते हुए उपस्थिति को और बढ़ाने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने प्रखंड वार शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की समीक्षा की,जिसमें उन्होंने छोटे बच्चों के खाता से संबंधित समीक्षा की एवं सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह सीएसपी के माध्यम से कक्षा 01,02 एवं अन्य छोटे बच्चों का खाता खुलवाएं तथा उनका आधार सीडिंग करा कर उन्हें मिलने वाले छात्रवृत्ति का लाभ सुनिश्चित कराएं।
इस दौरान उन्होंने प्रखंड वार बच्चों के खाता खोलने से संबंधित समस्या की जानकारी लेते हुए एवं आवश्यक सुझाव दिए।
बैठक के क्रम में उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति,जिन विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति होनी थी उनकी जॉइनिंग की समीक्षा की।
जहां उन्होंने कस्तूरवा गांधी में नियमित पीटी, योगा संचालित करने का निर्देश। दिया इसी संबंध में उन्होंने सभी कस्तूरवा तथा अन्य आवासीय विद्यालयों में 07 दिनों के भीतर वॉलीबॉल कोर्ट बनाने का निर्देश भी दिया।
इस दौरान उन्होंने अन्य आवासीय विद्यालय में छात्रावास की स्थिति, भोजन पानी की सुविधा, शौचालय की व्यवस्था आदि से संबंधित समीक्षा करते हुए इन मूलभूत सुविधाओं की निगरानी करते हुए इन्हें दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने क्षतिग्रस्त हो गए स्कूल बिल्डिंग को 07 दिनों के भीतर ध्वस्त कराने का निर्देश भी दिया।
कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने संबंधित पदाधिकारियों से बारी बारी उनके विभागों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं योजनाओं में हुई अब तक की प्रगति लाभुकों को चयन आदि से संबंधित समीक्षा की।
इस क्रम में उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में आपकी अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कैंप लगाए जा रहे हैं वहां मुख्यमंत्री पशुधन योजना का आवेदन लें। उन्हें पशुधन योजना की जानकारी दें, कृषि विभाग संचालित योजनाओं की जानकारी दें एवं किसानों को धान अधिप्राप्ति से संबंधित आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराते हुए उनका आवेदन लेना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश झा, कृषि पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गण एवं अन्य उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *