धनबाद । झरिया। असलम अंसारी/ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी के जन्म दिवस एवं झारखंड के स्थापना दिवस पर आज दिनांक 15 नवंबर 2021 को धनबाद जिला झरिया विधानसभा अंतर्गत डिगावाडीह मदन राम के आवासीय कार्यालय पर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर माला पहना कर मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम बच्चन दास ने किया तथा संचालन साने रहमत ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मासस नेता सबूर गोराई जी थे मदन राम अपनी बात रखते हुए कहा कि अपना जन्म सार्थक करने एवं देश का स्वाभिमान को बचाए रखने की संघर्ष का कोई उम्र नहीं होता 24 वर्षीय भगवान बिरसा मुंडा ने जल जंगल जमीन को बचाने के लिए उन्होंने बिना किसी भय के अंग्रेजों से लोहा लेने का काम किया इतने छोटे से उम्र में उन्होंने इतना बड़ा काम कर आज पूरे देश में उन्हें देश का भगवान का उपाधि मिला आज पूरे देश के युवाओं को भी उन्हीं के नक्शे कदम चलते हुए देश के हर सेक्टर को बेचने वाले केंद्र सरकार का विरोध करते हुए देश की हर संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथों बिकने से बचाने के लिए हमें संघर्ष और आंदोलन की आवश्यकता है तभी हम सभी का जीवन सार्थक होगा। आज की इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित हुए इम्तियाज अंसारी शिवकुमार दुसाद सोमनाथ चटर्जी राजेश सरकार वकील राम आकाश चंद्रवंशी अमित कुमार दिनेश खरवार नाजिर अंसारी पिंटू इम्तियाज अनवर अंसारी संदीप कुमार लखी प्रमाणिक सुशील राम दुर्गादास संतोष साहू वीरेंद्र सिंह कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे
धनबाद। झरिया। aslam अंसारी