सिजुआ/ सिजुआ एरिया पांच के अंतर्गत तेतुलमुड़ी बाइस बारह में संचालित हिलटॉप हाई राइज प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी को एक ओर लगातार दो दिनों से झीम झीम भारी मात्रा में बारिश का पानी आउटसोर्सिंग कंपनी के परियोजना पर गिरने की वजह से आउटसोर्सिंग कंपनी का डिस्पेच ओबीआर का कार्य पूरी तरह ठप पड़ हुआ है।और कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान का समना करना पड़ रहा है।वही दूसरी ओर कंपनी स्थल पर 144 धारा लागू होने के वाबजूद भी लगातार विभिन्न राजनेतिक पार्टियों द्वारा कंपनी में नियोजन की मांग को लेकर अल्ट्रीमेंट दिया जा रहा है।जिससे कंपनी को परेशान करने की कोशिश किया जा रहा है।वहीं इस मामले में कंपनी के प्रबंधक हरिहर चौहान ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में स्थानीय युवकों को कंपनी में नौकरी दी गई है। लेकिन अलग-अलग गुट बनाकर के बेवजह कंपनी को परेशान करने का काम किया जा रहा है।