नई दिल्ली / राजधानी दिल्ली में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर उनके द्वारा समाज को एकजुटता शांति प्रेम भाई चारे ओर सत्य भक्ति के संदेश को याद किया गया करोलबाग विधानसभा के पहाड़ गंज के क्षेत्र शोरा कोठी मे स्थित बाबा खिलोना दास मंदिर के प्रधान जीत सिहं ने संत रविदास की जयंती पर शुभकामनायें दी प्रधान जीत सिहं, रमन सिंघल व अन्य पदाधिकारियों सहित संत रविदास के द्वारा सभी धर्मो का आदर तथा समाज में सद्भाव के संदेश को याद किया
Categories: