बोकारो :- उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने आज दिनांक 27 फरवरी, 2021 को गोपनीय कार्यालय कक्ष में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संचालित मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक किया। उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक को जहाँ coverage नही हुआ है उस जगह पर दुबारा टीम भेजा जाय। ताकि छूटे हुए लोगो को दवा दिया जा सके। उन्होंने सभी NGO के प्रतिनिधि को निदेशित करते हुए कहा कि टीम का क्षमता वर्धन करे एवं माइक्रो प्लान के आधार पर कार्य करना सुनिश्चित करें।
सभी कर्मियों के साथ उनके सभी परिवार के सदस्यों को दवा खिलाये एवं लक्ष्य को पूरा कर सके-
उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक को निदेश देते हुए कहा कि बीएसएल प्लांट, इलेक्ट्रो स्टील, आईईएल गोमिया, डालमिया सीमेंट एवं सीसीएल के कार्यालयों में अपनी टीम को भेजकर वहाँ के सभी कर्मियों के साथ उनके सभी परिवार के सदस्यों को दवा खिलाये एवं लक्ष्य को पूरा कर सके। उन्होंने श्रम अधीक्षक को इस कार्य में शामिल किया जाय ताकि जिले के सभी मजदूरों को दवा खिलाया जाय। साथ ही मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान को अगले पांच दिन के लिए बढ़ाने को कहा।
शहरी क्षेत्रो में प्रचार-प्रसार करने को कहा-
उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि शहरी क्षेत्रो में प्रचार-प्रसार करने को कहा। साथ ही शेष दिनों में हमें और बेहतर प्रदर्शन करना है। ताकि हम लक्ष्य को पूरा कर सके और फलेरिया को जड़ से खत्म करने के दिशा में एक कदम आगे बढ़े। उन्होंने सभी को प्रतिदिन के कार्य समाप्त होने के उपरांत प्रतिदिन रिपोर्ट भेजने को कहा।
ज्ञातव्य हो कि जिले में फाइलेरिया को खत्म करने के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 22 फरवरी से ही शुरू हुआ है। पहले तीन दिन बूथों पर डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। वहीं, शेष दिन डोर टू डोर जाकर लोगों को डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा खिलानी है। अब इसे अगले पांच दिनों के लिए बढ़ाया गया है जिसे डोर टू डोर डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।
मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी श्री एन.पी सिंह, डब्ल्यूएचओ डॉ मनोज कुमार, भी.बी.डी के डॉ आशीष कुमार, गैर सरकारी संस्थान के प्रतिनिधि एवं स्काउट गाइड के श्री संजय कुमार सहित पीडीआई के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।