कतरास /धनबाद/ शुक्रवार को ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने कतरास थाना का निरक्षण करने पहुँची। इस दौरान थाना प्रभारी रासबिहारी लाल सहित अपने अधीनस्थ अधिकारियों से पुराने मामले की जानकारी लेकर जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ कई एससी – एसटी मामले का भी उन्होंने सुपरविजन किया। एसपी करीब दो घंटे से अधिक समय तक रुककर अपने अधीनस्थ अधिकारियों से बातचीत की। एसपी ग्रामीण के साथ बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू कतरास सर्किल इंस्पेक्टर भीखारी राम सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद हुए।
Categories: