करोना स्थिति देखते हुए जिला प्रशासन हुआ मुस्तैद 6 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति किया गया

धनबाद/ करोना की स्थिति को देखते हुए धनबाद के जिला प्रशासन एक बार फिर मुस्तैद हुए वही मजिस्ट्रेट का कहना है भीड़-भाड़ इलाके में किसी को भी मास्क लगाए हुए नहीं मिला तो उसकी अब खैर नहीं कोरोना संक्रमण को रोकने, लोगों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर व कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी ने 6 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की है।
 
 एसडीओ ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। फ्लाइंग स्क्वॉड टीम से समन्वय स्थापित कर गोविंदपुर स्थित जैप 3 कोविड सेंसिटाइजेशन कैंप में भेजेंगे। मजिस्ट्रेट पूजा टॉकीज, रेलवे स्टेशन, नया बाजार, पुराना बाजार, बैंक मोड़, सेंटर प्वाइंट, मटकुरिया, करकेंद, रणधीर वर्मा चौक, हीरापुर हटिया, पार्क मार्केट, पुलिस लाइन, सिटी सेंटर, बरटांड बस स्टैंड, प्रभातम मॉल, एसएसएलएनटी कॉलेज, कोर्ट मोड़, डीआरएम चौक, बेकारबांध, स्टील गेट, गोल बिल्डिंग जैसे भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर लगातार जांच अभियान चलाएंगे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *