धनबाद। झरिया असलम अंसारी/ दो थाना के के विवाद में घंटों रेलवे लाइन के किनारे पड़ा रहा एक व्यक्ति का शव। गुरुवार को भागा रेलवे लाइन पर गोमो-खड़कपुर सवारी गाड़ी की चपेट में आने से एक 60 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। गाड़ी के चालक ने जीआरपी को सूचना दी कि पोल संख्या 320/5 और 320/4 के बीच एक व्यक्ति गाड़ी की चपेट में आ गया है। सूचना पाकर जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। सुदामाडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची भी, मगर यह कहकर शव को छोड़ दिया कि सीमा जोरापोखर थाना में पड़ता है। वहीं मौके पर पहुंची जोरापोखर थाना की पुलिस ने शव को सुदामडीह की सीमा में बताया। दोनों थाना के सीमा विवाद में शव घंटों रेलवे लाइन के किनारे पड़ा रहा। सीमा विवाद सुलझने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस व्यक्ति की पहचान में जुट गई है।