साहिबगंज/ साहिबगंज नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत दिनांक 29.10.2021 से 03.11.2021 तक जिले में गंगा उत्सव 2021 का आयोजन किया जा रहा है।
गंगा उत्सव के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दीपावली एवं छठ पर्व में गंगा घाट एवं आसपास के ग्रामों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इसके लिए जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों से संबंधित कार्य योजना तैयार किया गया है, जिसके तहत गंगा के तटीय इलाकों में रक्तदान शिविर, शहरी ग्रामीण एवं तटीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, गंगा संवाद, हस्ताक्षर अभियान, चित्रांकन प्रतियोगिता, योग एवं मेडिटेशन, गंगा घाटों में रंगोली प्रतियोगिता, गंगा आरती, लोक नृत्य एवं विभिन्न प्रतियोगिता में जीते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।
इसी उपलक्ष में आज गंगा उत्सव 2021 की शुरुआत गंगा रन से की गई जो जिले के गांधी चौक से शुरू होकर मुक्तेश्वर घाट पर संपन्न होगी। इस गंगा रन में स्कूल के छात्र छात्राएं एनएसएस के वॉलिंटियर्स डे बोर्डिंग छात्रावास के छात्र छात्राएं एवं प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लेते हुए मेरी गंगा मेरी शान स्लोगन के माध्यम से लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया।
इस पद यात्रा के माध्यम से लोगों को बताया गया कि वह प्लास्टिक कचरे को यत्र तत्र ना फेंके, प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें, गंगा के तटीय इलाकों की साफ सफाई में सहयोग करते हुए गंगा में अपशिष्ट पदार्थ प्रवाहित ना करें।*नदी में नहाते समय साबुन सर्फ शैंपू जैसे केमिकल पदार्थों का इस्तेमाल ना करें एवं गंगा में रहने वाले जलीय जीवों के संरक्षण हेतु जागरूक हो।
इस क्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शिशिर कुमार पंडित ने गंगा रन में आए हुए उपस्थित हुए प्रतिभागियों एवं आम जनों को संबोधित किया, साथ ही अतिथियों ने सभी को अपनी ओर से गंगा तटों की साफ सफाई के लिए सजग रहते हुए पूर्ण सहयोग देने हेतु प्रेरित किया।
इस दैरान उप विकास आयुक्त ने सभी से कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करें एवं अपने परिवार जनों एवं रिश्तेदारों को भी इसका उपयोग न करने के लिए प्रेरित करें। वही वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अगर सभी लोग यह ठान लें कि अपनी ओर से अपने गांव मोहल्ले या तटों को की सफाई के प्रति सदैव सजग रहेंगे एवं कूड़ा कचरा ना फैलाएं तो निश्चय ही आने वाले समय में हमारा जिला, हमारा समाज और हमारी गंगा अविरल एवं शुद्ध बहती रहेगी।
इस क्रम में एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने भी सभी को प्रेरणा स्वरूप संदेश दिए साहिबगंज महाविद्यालय की नीतू कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं के उर्जा और बुजुर्गों के अनुभव से हम स्वच्छता कायम करने में कामयाब हो सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावा जिला परियोजना पदाधिकारी संदीप कुमार एवं साहिबगंज महाविद्यालय से रंजीत सिंह की कार्यक्रम को सफल बनाने *