लोयाबाद दुर्गा मंदिर में बुधवार की संध्या लखी पूजा बंगला पद्वति से सम्पन्न किया गया

लोयाबाद । प्रनिनिधि/लोयाबाद दुर्गा मंदिर में बुधवार की संध्या लखी पूजा बंगला पद्वति से सम्पन्न किया गया ।बताया जाता है कि आज संध्या समय लगभग छः बजे कोजागरी लखी पूजा बिधि वत पूजा अर्चना किया गया ।जो लगभग डेढ घंटा तक पूजा र्कायक्रम चला । शास्त्र का मान्यता है कि इस शरद पूर्णिमा की रात में जो श्रद्वालु जाग कर मॉ की पूजा अर्चना करते है उन्हे मनवांछीत फल की प्राप्ती होती है आज की रात में सभी लोग अपने घर के आँगन मे खीर बना कर रखते है जिसमे चन्द्रमा का उज्जवल प्रकाश पडे ।और सुबह महाप्रसाद के रूप में उसे प्राप्त करते है । उक्त पूजा में लोग अपने वनवछीत मुर्राद पाने को लिए रात में माँ का अराधना करते है । यहॉ यह पुजा लगभग सौ वर्षों से अधिक से मनाया जा रहा है यह पुजा बंगाली समुदाय के लोग इसे कोजारगी लखी पुजा के रूप में मनाते है । यहाँ इस पूजा को विधि वत पूजन अमल कृष्ण भट्टार्चायजी द्वारा पिछले कई वर्षों से कराते आ रहे है । इस पूजा को सफल बनाने में बीजेन्द्र पासवन ,सोमेन घोष , संतोष पण्डीत, देव दास बनर्जी ,मानीक घोष, बापी बनर्जी आदि ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *