कांड्रा/ कांड्रा में बुधवार की रात मां लखी की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई। श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी कांड्रा कॉलोनी एवं सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी कांड्रा बाजारमंदिरों में मां लखी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। दुर्गा मंदिर में लखी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई। बंगाल से आए पंडित ने विधि-विधान से पूजा संपन्न कराया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दुर्गामंदिर पहुंच कर पूजा में शामिल हुए। श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया। यहां देवी पूजन के दौरान देवी को खीर भोग के रूप में चढ़ाया गया। बाद पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में वितरीत किया गया। । लक्खी पूजा के दिन विवाहिता परिवार की सलामती के लिए उपवास रखती है। जबकि कुंवारी कन्याएं अच्छे वर परिवार की प्राप्ति के लिए उपवास रखती हैं। परंपरा के अनुसार इस अवसर पर घर के दरवाजे पर अल्पना भी बनाई जाती है। बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा उल्लास के साथ यह पर्व मनाया जाता है।