सिन्दरी / बलियापुर /आमटाल पंचायत के जनता के द्वारा संजय गोराई को सूचना दी गई थी कि चापानल खराब हो गया है। श्री गोराई ने तुरंत इसकी सूचना जेई जी को दिया और कहा की चापानल का पाईप के लीकेज के कारण बार बार खराब हो जा रहा है आप नया पाईप लगवाने का कृपा करें। जेई साहब ने अश्वासन दिया था की जल्द ही पाईप चेंज करवा दिया जाएगा और आज जेई साहब के द्वारा अपना वादा पूरा किया गया। पंजनियाटाड़ काली मंदिर, बान्धकुल्ही काली बाऊरी के घर के सामने, कुइयाँ बजरंगबली मंदिर और धनीराम माहतो के घर के सामने चापानल का टोटल पाईप चेंज करके नया लगाया गया। आमटाल पंचायत वासियो के तरफ से जेई साहब और समाजसेवी संजय गोराई को ढेरों सारी बधाईयां दी गई। मौके पर ग्रामवासी मौजूद रहे।
Categories: