धनबाद / भूली बाल्मीकि नगर में भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज के तत्वावधान में रामायण के रचियता महऋषि बाल्मीकि जी की जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाई गई इस जयंती समारोह में मंच संचालन मानाश रंजन पाल, धयवाद गपन , राजू दास मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री झारखंड सरकार के मन्नान मल्लिक व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस वरिष्ठ नेता अनन्त नाथ सिंह, अरुण सिंह, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र कुमार वर्मा, राजू प्रसाद हरि, सामिल हुवे सर्वप्रथम बाल्मीकि जी की तसवीर पर माला चढ़ा कर आरती पूजा अर्चना की आये हुवे आथियो पर्देश महामंत्री गंगा बाल्मीकि ने माला पहनाकर स्वागत किया कार्यकर्म को संबोधित करते हुए मन्नान मल्लिक के कहा कि बाल्मीकि जी ने रामायण जैसे महान ग्रन्थ की रचना कर पूरे विश्व को एक महान ग्रन्थ दिया । हमे बाल्मीकि जी के बताए मार्ग पर चलकर ही अपने जीवन को सार्थकता ला सकते है इस जयन्ती में मुख्य रूप से मिथलेश पासवान, कैलाश गुप्ता, जॉनी सिन्हा, अरुण मंडल, अशोक यादव, मनोज सिंह, दिनेश यादव, राजू बाल्मीकि, अरुण कुमार मंडल, दीपक कु महतो, मंटू दास, राजू दास, किशन बाल्मीकि, गंगा बाल्मीकि, तथा सरजू सिंह, विवेक बाल्मीकि, श्याम बिहारी कांगड़ा, रामअवतार बाल्मीकि, मंटू दास।अजीत कुमार राणा, मुख्य रूप से उपस्थित थे