उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से ई-श्रम जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

सरायकेला / असंगठित श्रमिकों को जागरूक कर उनका ई-श्रम पोर्टल में शत प्रतिशत निबंधन कराने के उदेश्य को लेकर उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, श्रम अधीक्षक श्री राकेश सिन्हा एवं डीआईओ श्री किशोर प्रसाद ने जिला समाहरणालय परिसर से संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकार सभी तीन इ श्रम जागरूकता रथ को रवाना किया गया।इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा ई-श्रम जागरूकता रथ जिला क़े सभी प्रखंडो में जाकर असंगठित श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल में निबंधन कराने से लाभ, निबंधन कराने हेतु पात्रता, निबंधन हेतु आवश्यक दस्तावेज इत्यादि क़े बारे जानकारी देगा तथा ई-श्रम पोर्टल में निबंधन कराने हेतु जागरूक करेगा। उन्होंने कहा छोटे सीमांत किसान, खेतिहर मजदूर, भवन एवं संन्निर्माण श्रमिक, नाई, सब्जी-फल विक्रेता, घरेलु श्रमिक, स्वनियोजित श्रमिक, ऑटो चालक, बढ़ई, मनरेगा वर्कर, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, क़ृषि पशुपालन में कार्यरत मजदूर, मध्याह्न भोजन की रसोइया, प्रवासी मजदूर अन्य क्षेत्र में नियोजित असंगठित श्रमिक, असंगठित श्रमिक की श्रेणी में आते हैं l 16 से 59 वर्ष क़े असंगठित श्रमिक ई-श्रम पोर्टल में निशुल्क निबंधन करवा सकते हैं।उपायुक्त ने सरायकेला खरसावां जिला के सभी असंगठित श्रमिकों से जल्द से जल्द निकटवर्ती प्रज्ञा केंद्र में जाकर ई-श्रम पोर्टल में अपना निबंधन करवाने की अपील किया, उन्होंने कहा प्रज्ञा केन्द्रो में यह पंजीकरण निशुल्क किया जा रहा है, लाभुक को निबंधन हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नॉमिनी का आधार कार्ड तथा मोबाइल फोन साथ लाने की आवश्यकता होती है l उपायुक्त ने कहा कि सरकार क़े द्वारा असंगठित श्रमिकों का डाटाबेस तैयार करने हेतु उनका निबंधन करवाया जा रहा है l पंजीकृत श्रमिक को विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान किया जाएगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *