छत्तीसगढ़ (अभिषेक शावल) / रायपुर में काम की तलाश में 2 दिन पहले आए व्यक्ति की राजधानी रायपुर में मौत हो गई है , रायपुर के विधानसभा स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में चौकीदार की नौकरी करने आए व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। साथ में रहने वाले साथी ने ही चौकीदार से पैसे की लेनदेन के मामले को लेकर हत्या कर दी है दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा की आरोपी ने चौकीदार को पत्थर से मारकर हत्या की उसके बाद निर्माणाधीन बिल्डिंग के तीसरे माले से नीचे फेंक दिया , जिससे सुरक्षा गार्ड की मौत तत्काल हो गई पुलिस ने साथी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ में जुटी हुई है गरियाबंद फिंगेश्वर निवासी टुकेश यादव 2 दिन पहले ही नौकरी की तलाश में रायपुर आया था। युवक की बरदीहा विहार स्थित प्रयास फाउंडेशन के निर्माणाधीन हॉस्टल में सुरक्षा गार्ड के रूप में नौकरी लगी थी। टुकेश अपने एक साथी के साथ वही कमरे में रह रहा था। लेकिन बीती रात पैसों के लेन देन के विवाद को लेकर टुकेश के साथ ने उसकी जमकर पिटाई की, और फिर उसके सर पर पत्थर से हमला कर दिया। जिससे युवक टुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारे ने अपने जुर्म के साक्ष्य छुपाने के लिए मृतक को बिल्डिंग के तीसरे माले से नीचे फेंक दिया !