छत्तीसगढ़। दुर्ग के खुर्सीपार पुलिस ने चोरी की एक घटना का उद्भेदन करते हुए चोरी कांड के आरोपी व चोरी गया समान को बरामद किया है।
खुर्सीपार पुलिस ने राजीव नगर तीन तालाब पंचमुखी मंदिर के श्याम बाई के घर 24 फरवरी 2021 को चोरी की घटना हुई थी। जिसमे आलमीरा से 5000 नगदी व सोना चांदी के हजारो रुपयों का गहना चोरी किया गया था। वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर खुर्सीपार पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर राजीव नगर से तुषार देवांगन को हिरासत में लिया और पूछताछ में तुषार देवांगन ने चोरी कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और तुषार देवांगन के निशानदेही से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। खुर्सीपार पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
Categories: