पाकुड़ / अमड़ापाड़ा : जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पचईबेेेड़ा गांव के धीरी टोला
पैनम कोयला लिंग रोड पर शुक्रवार देर शाम को अज्ञात डंफर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक एक युवक की पहचान पाकुड़ निवासी विश्वजीत दास के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर अमड़ापाड़ा से पाकुड़ की तरफ जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात डंफर की चपेट में आने से दोनों युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार, एसआई रत्नेश मिश्रा, एसआई संतोष कुमार, एसआई मुकुल भगत, एसआई मिथुन कुमार, एएसआई महादेव यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच घटना की जानकारी ली। और दोनों शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।