गम्हरिया। राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि माता के दरबार मे राज्य की सुख, शांति एवं सुरक्षा की कामना लेकर आया हूँ। माता की कृपा राज्य का हर व्यक्ति स्वस्थ एवं सुरक्षित रहे। कोरोना के कहर ने पर्व-त्योहारों के उत्साह पर पानी फेर दिया है। पिछले करीब दो वर्षों से कोरोना के कहर से हर क्षेत्र में विकास अवरुद्ध हो गया है। इसके बावजूद माता के दरबार में श्रद्धा एवं भक्ति में कमी नहीं आयी है। कहा कि आमजनों की सुरक्षा को लेकर कोरोना गाइड लाइन को जारी कर लोगों से अनुपालन की अपील की गयी है।
इस बीच राज्य के आदिवासी कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन ने गम्हरिया के कई पूजा मंडपों एवं मंदिरों में शिरकत कर माता से राज्य के सुख समृद्धि की कामना की। मंगलवार को बड़ा गम्हरिया के प्रसिद्ध काड़ा कांटा मंदिर में पहुंचे मंत्री सोरेन का आयोजकों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सोरेन ने माता की पूजा अर्चना की। बड़ा गम्हरिया के सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, बंगाली समाज (शिव मंदिर) के पूजा में भी सोरेन शरीक हुए। वहां समाज के अध्यक्ष अरूप डे, पार्षद ममता बेज, पूर्व पार्षद सोमनाथ मुखर्जी, सीताराम बेज, तपन कुमार पॉल, प्रमेन्द्र पॉल आदि ने मंत्री को सम्मानित किया। रामचंद्रपुर एवं सतबहिनी स्थित दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित सप्तमी पूजनोत्सव में भी मंत्री सोरेन ने शिरकत किया। इस अवसर झामुमो के वरिष्ठ नेता गोपाल महतो, केंद्रीय सदस्य सचिन महतो, बंकिम चौधरी, बीटी दास, मिठून कुम्भकार, अमीन मंडल, अविनाश सोरेन, दीपक नायक आदि उपस्थित थे।
महासप्तमी से पूजनोत्सव का शुभारंभ
महासप्तमी पूजनोत्सव के साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र माता दुर्गा की आराधना में लीन हो गया है। कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए जगह जगह छोटे छोटे पंडाल व मंडप का निर्माण कर माता की भव्य मूर्ति को स्थापित किया गया है। भजन एवं संगीत के बजाय दुर्गा स्तोत्रों एवं चंडी पाठ से की गूंज पूजा पंडालों में हो रही है।