जमशेदपुर/ कदमा नागरकोट दुर्गापूजा कमेटी कदमा की ओर से सप्तमी पर मंगलवार को नव पत्रिका स्नान के लिए खरकई नदी से कलश यात्रा निकाली। कोविड गाइडलाइंस का पालन कर पंडाल में कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की। इसमें पूजा कमेटी के प्रेसिडेंट एमएस नंदी, चेयरमैन एमके दास, सेक्रेटरी पीके सिंह, विश्वजीत नियोगी, देवाशीष नंदी, सुब्रतो मोहंती, अंजना मल्लिक, अनुपमा सिंह, सपना नंदी, शशि सिंह, सुजाता, शंभू, विश्वंभर साहू, सुधाकर राव, निवेदिता, गीता आदि शामिल हुए।
Categories: