जेएसएफ आगामी तीन नवम्बर को मनाएगा प्रतिज्ञा दिवस :मनोज चौधरी

सरायकेला / जनसंख्या समाधान फाउंडेशन सरायकेला खरसावां इकाई की एक बैठक प्रदेश महासचिव मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को आहूत की गई ।जिसमे सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय की घोषणा करते हुए मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी तीन नवंबर नवमी तिथि पर सरायकेला खरसावां जिले में छोटी दीपावली को प्रतिज्ञा दिवस के रूप में मनाया जाएगा।जिसमें देश के उत्थान एवं सर्वांगीण विकास हेतु भगवती स्वरूपा कुंवारी कन्याओं का पूजन-अर्चन किया जाएगा ।तदोपरांत भारत माता के चित्र को ससम्मान पुष्पमाला से सुसज्जित करके राष्ट्रीय ध्वज लगाकर सर्व प्रथम ध्वज प्रणाम होगा और तदुपरांत सभी सदस्यों द्वारा प्रतिज्ञा ली जाएगी। यह कार्यक्रम समूचे भारतवर्ष में 03 नवंबर 2021 को प्रातः 11 बजे प्रत्येक शहर, महानगर, कस्बों और गांवों में पार्क, मैदान, चौक, चौपाल अथवा स्कूल/ मन्दिर आदि के खुले प्रांगण में होगा।बैठक में प्रदेश महासचिव मनोज कुमार चौधरी के साथ मुख्य रूप से जनसंख्या समाधान फाउंडेशन सरायकेला खरसावां की महिला विंग की कार्यवाहक अध्यक्ष पिंकी मोदक, जे एस एफ की संरक्षक चामी मुर्मू, महामंत्री रुपा पती एवं काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *