कांड्रा / कांड्रा थाना अतर्गत कांड्रा चौका मुख्य मार्ग पर हैप्पी लकी के आगे लखना सिंह घाटी के पास बाइक से गिर कर दो लोग घायल हो गए जाकारी के अनुसार दो बाईक सवार उड़ीसा के तिरिंग गांव दालिमा से कांड्रा होते हुए चौका की और जा रहे थे जैसे ही लखना सिंह घाटी के समीप पहुँचे की चौका के तरफ से एक अज्ञात गाड़ी आरही थी अज्ञात गाड़ी का रौशनी बाइक सवार के आंखों में लगने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में गिर गए घायलों में सुभाष भोय उम्र 42 वर्ष मनोहारी भोय उम्र 55 वर्ष घायल हो गए घटना में एक व्यक्ति का बाया हाथ टूट गया । घटना रात 8 बजे हुई है । वही घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार अपने दल बल के साथ स्वयं घटना स्थल पर पहुँचे और घायलों को जेआरडीसीएल एंबुलेंस के सहयोग से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम भिजवा दिया जहां उनका इलाज चल रहा है