कतरास/ कतरास अंचल विधुत उपकेंद्र के प्रबंधन और झारखंड मुक्ति मोर्चा बाघमारा प्रखण्ड समिति के अध्यक्ष रतिलाल टुडू के बीच सोमवार को छाताबद के ग्रमीणों के विभिन्न जनसमस्याओं सहित बिजली की घोर समस्या को लेकर वार्ता हुई।वही वार्ता के दरम्यान छाताबद के ग्रमीणों ने पूजा त्यौहार से पहले बिजली की आपूर्ति की मांग की।जिसके पश्चाता घंटो वार्ता के बाद प्रबंधन जोए कुमार ने छाताबद में बिजली की आपूर्ति पूर्व के भाती करने का आश्वाशन दिया।इस मौके पर जेएमएम के वरिष्ठ नेता मोहम्मद बबलू अंसारी,मो0 जाहिद,मो0 समद, मो0 जमाल,मो0 परवेज, मो0 शमीम, समेत दर्जनों छाताबद के स्थानीय लोग मौजूद थे।
Categories: