लोयाबाद/ लोयाबाद थाना क्षेत्र में पिछले दिनों कनकनी आउट र्सोसिंग कंपनी गोली काण्ड तथा लोयाबाद मोड मुखिया होटल के समीप हुई मारपीट की घटना में एस सी एस टी एक्ट मामले को लेकर ए एस पी मनोज स्वर्गीयारी सोमवार को घटना स्थल का निरिक्षण किये।बताया जाता है कि कनकनी राम अवतार कंपनी में पिछले दिनो हुई गोली व बंम काण्ड मामले में संजय रविदास द्वारा राजकुमार महतो तथा असलम मंशूरी समेत अन्य पर एस सी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। वही पिछले दिनों मुखीया होटल के समीप इंटक प्रदेश नेता वीरेंद्र पासवान पर जान लेवा हमला काण्ड मामले में वीरेंद्र पासवन ने राजकुमार महतो तथा असलम मंशूरी समेत अन्य पर एस सी एस टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।उक्त दोनो मामले को लेकर ए एस पी मनोज स्वर्गीयारी आज दोपहर दोनो घटना स्थल पर पहुँचे।और मामले की जांच पडताल करते हुए मदनडीह रामावतार आउटसोर्सिंग जाने वाले रास्ते में जाकर घटनास्थल का मुआयना किये।और लोगों से पूछताछ किये।तत्पश्चात लोयाबाद मोड़ स्थित मुखिया होटल के समीप पहुँचकर होटल संचालक से उक्त घटना के बारे में पूछताछ कियें। हलाकी होटल संचालक घटना के बारे में कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया।