झारखण्ड / गम्हरिया उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है। कोविड मानकों का अनुपालन नहीं करनेवाले पूजा आयोजक सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कोरोना के इस कहर से अभी तक नहीं उबर पाये हैं। पूजा आयोजकों की भी जिम्मेवारी है कि कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन कर श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह के इस महापर्व को शांतिपूर्वक मनाएं। पूजा पंडाल में भीड़ नहीं लगाएं। पंडाल में छोटे बच्चे को हरगिज नहीं लाएं, जबकि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं बुजुर्ग अपने घर में ही भक्ति एवं उल्लास के साथ पूजनोत्सव का आनंद लें।
सरायकेला से आदित्यपुर तक किया मुआयना
शनिवार को उपायुक्त के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश समेत जिला प्रशासन की पूरी टीम ने कोविड गाइड लाइन के तहत सरायकेला से लेकर आदित्यपुर तक के पूजा पंडालों का मुआयना के क्रम में पूजा आयोजकों को कई आवश्यक निर्देश का सख्ती से अनुपालन की अपील की, साथ ही यह भी कहा कि शिकायत के आलोक में जिला प्रशासन कार्रवाई करेगी। आदित्यपुर के जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब पूजा पंडाल का निरीक्षण करने पहुंचे जिला प्रशासन की टीम वहां की कुशल व्यवस्था से काफी प्रभावित हुए। पंडाल के आसपास स्वच्छता, कोविड गाइड लाइन का अनुपालन, सेनेटाइजिंग, सोशल डिस्टेंसिंग समेत पंडाल क्षेत्र में प्रवेश से पूर्व कोविड जांच आदि की व्यवस्था देखकर संतुष्ट हुए। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व विधायक अरविंद सिंह से उपायुक्त ने पूजनोत्सव की तैयारी की जानकारी ली। क्लब के संरक्षक एके श्रीवास्तव एवं जगदीश नारायण चौबे ने प्रशासन की टीम का स्वागत किया।
हरिओमनगर में मंच निर्माण पर आपत्ति
इधर, आदित्यपुर के पान दुकान, एस टाइप एवं हरिओम नगर के पूजा पंडाल का निरीक्षण कर कोविड गाइड लाइन के अनुपालन का निर्देश दिया गया। हरिओम नगर स्थित पूजा पंडाल में भोग हरगिज वितरण नहीं करने एवं पंडाल के सामने मंच के निर्माण पर घोर आपत्ति जताते हुए उसे हटाने का निर्देश दिया। डीसी ने वहां कई बच्चों को देखकर कहा कि उन्हें पंडाल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। डोर टू डोर प्रसाद अथवा भोग वितरण कराएं।
प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा तैयारी की समीक्षा
इससे पूर्व प्रखंड मुख्यालय सभागार में डीसी ने समीक्षात्मक बैठक कर सुरक्षा तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक, पंडालों में शांति व्यवस्था की तैयारी, पार्किंग आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। पंडालों के आसपास मेला नहीं लगाने का निर्देश भी दिया गया।
पार्किंग स्थल का लिया जायजा
जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब पूजा पंडाल समेत आदित्यपुर के अन्य पंडालों में दर्शन के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो बड़े पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया है। इसमें खरकई पुल से सटे जय प्रकाश उद्यान एवं राम मढ़ैया की ओर जाने वाले साल बागान क्षेत्र को चिन्हित किया गया है। डीसी ने नगर निगम को उक्त क्षेत्र की सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था की जिम्मेवारी सौंपते हुए यातायात निरीक्षक सुषमा कुमारी को वाहनों को पार्किंग में मोड़ने का निर्देश दिया है।
ये थे शामिल
इस अवसर पर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, आइटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराइबुरु, डीआरडीए निदेशक श्रीमती उमा महतो, अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्णा कुमार, डीएसपी चंदन कुमार वत्स, सीओ मनोज कुमार, राजनगर सीओ सह दंडाधिकारी धनंजय, बीडीओ मारुति मिंज, डीपीआरओ सुनील सिंह, गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी, आदित्यपर थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद, आरआईटी थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी सुषमा कुमारी आदि उपस्थित थे।