BCCL में 31 दिसम्बर तक चलेंगी पुरानी गाड़ियां वाहन मालिक अपनी तीन सूत्री मांगो को लेकर लगातार आंदोलनरत

*वाहन मालिकों का आंदोलन रंग लाया*

*कोवाओए और मैनेजमेंट के बीच कोयला भवन में हुई वार्ता*

झारखण्ड धनबाद / वाहन एसोसिएशन का आंदोलन रंग लाया। शनिवार को BCCL मुख्यालय में वार्ता हुई। CMD पीएम प्रसाद ने घोषणा की 31 दिसम्बर तक पुराने वाहनों का परिचालन पूर्ववत होगा।
वाहन मालिक अपनी तीन सूत्री मांगो को लेकर लगातार आंदोलनरत थे , जिसमें 2014 से लेकर 2019 तक कार्य में लगे वाहनों की सिक्युरिटी-मनी को भी वापस कर दिया गया |
एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने सिक्युरिटी मनी वापस करने पर सीएमडी और डीटी ओपी चंचल गोस्वामी का आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने वाहन मालिकों की समस्याओं को लेकर कोयला भवन में सीएमडी पीएम प्रसाद, डीटी ओपी चंचल गोस्वामी, जीएम इएनएम् पीके सिन्हा, सीटीपी इंचार्ज अमल मन्ना के समक्ष वाहन मालिकों की समस्याओं एवं इसके निदान से सन्दर्भित बातें मजबूती से रखी। उन्होंने कहा फिलहाल वाहनों को 31 दिसम्बर तक चलाने की अनुमति बीसीसीएल प्रबंधन ने दी है। 10 साल तक के वाहनों को चलवाने की मांग पर सीएमडी और डीटी ओपी चंचल गोस्वामी ने कहा कि ऐसा हमलोग नहीं कर सकते और ना ही एसओआर के तहत टेंडर कर सकते हैं | ऐसा करने पर हमलोगो की ग्रेच्युटी रुक जाएगी | इसलिए आपलोगो की इस मांग को नहीं माना जा सकता है |
वार्ता के दौरान कोयलांचल वाहन ओनर एसोसिएशन के संरक्षक प्रवीण चंद्र ठक्कर, सचिव मो. ग्यास, सह सचिव सुनील पांडेय, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, मिंटू सिंह एवं संजय सिंह मौजूद थे |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *