झारखण्ड झरिया धनबाद / बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी अंतर्गत मोनेट वाशरी में बकाया वेतन व बोनस की माँग को लेकर असंगठित मजदूरों ने कार्य का बहिष्कार किया। प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की। आंदोलन का नेतृत्व करते हुए मासस नेता सबुर गोराई ने कहा कि दुर्गा पूजा शुरू हो गया है।मजदूरों को अभी तक वेतन नहीं मिला। वेतन नहीं मिलने से मजदूरों को काफी परेशाानी हो रही है। बोनस की मांग करते हुए कहा कि प्रबंधन बोनस को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। प्रबंधन की मंशा ठीक नहीं लग रही है। कहा कि जब तक इस मुद्दे पर फैसला नहीं होगा तब तक कार्य नहीं करेंगे। बाद में प्रबंधन ने नेताओं और मजदूरों से वार्ता की। वार्ता कर वेतन देने और दीपावली तक बोनस देने पर सहमति बनी। उसके बाद मजदूर कार्य पर लौटे। एनएफ.मौके पर सबुर गोराई, स्वरूप राय, संगीता देवी, बुलेट दसौंधी आदि थे।