झारखण्ड महुदा / बाघमारा विधायक औकात मे रहे, मेरा ऐलान है कि बाघमारा की जनता को यदि खरोंच भी आया तो अंजाम बुरा होगा. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह राज्य कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने राधानगर में आयोजित एक स्वागत-सम्मान समारोह में कहा. उन्होने कहा कि राजनीति में वैचारिक मतभेद होते है-पर इसे व्यक्तिगत नहीं लेना चाहिए. समारोह के दौरान जलेश्वर महतो वर्तमान विधायक पर खूब बरसे और कहा कि ढुल्लू महतो ने मुझ पर “डकैत” शब्द का प्रयोग किया, जिस पर मैने नोटिस करा दिया है, पर वो जो 2 केस के सजाफ्ता मुजरिम और 42 केस के नामजद हैं, जनता को इसका जवाव दे. महतो ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो मजदूर, किसान और नौजवानों की पार्टी है. केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें राज्य की महत्वपुर्ण जिम्मेवारी दी है, इस दिशा में राज्य कांग्रेस की मजबूती के लिये हर गांव गली मुहल्लों से आमजनों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगे. अपने संबोधन के दौरान महतो ने कहा कि भाजपा ने “राम” के नाम को सड़क पर प्रचारित करते न केवल मिथ्या हिन्दूवादी का नाटक कर रहे है, बल्कि देश का सर्वनाश कर रहे है. उन्होने आमलोगों से अपील करते कहा की जो भी भाजपा की राह पर चल रहे है वो अपने परिवार की तकदीर पर ही सवाल अंकित कर रहे है. कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री ने अपने गृह क्षेत्र के परिजनों एवं आमलोगों से मिले सम्मान पर उन्हे धन्यवाद देते उन्हे सदैव निर्भिक रहने का बात कहा.कार्यक्रम का संचालन श्रवण गुप्ता ने किया जबकि इस दौरान क्षेत्र के समर्पित नेता भोला दास शिवाकर महतो, निमाई जब्बार समेत कई लोगों ने संबोधित किया !