झारखण्ड जोड़ापोखर / लोदना एरिया अंतर्गत बरारी शराफतपुर के रहने वाले 30 घरों में पड़े दरार का दायरा बढ़ने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया.स्थानीय लोगों ने लोदना एरिया महाप्रबंधक के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रबंधन विरोधी नारे लगाए.
कब पड़ा था दरार—
सितम्बर 29-30 को हुई मूसलाधार बारिश के बाद 6 अक्टूबर को घरों में दरार पड़ने लगा.जिसके बाद से लोगों में किसी अन्होनी घटना की आशंका से भय व्याप्त है. घटना की सूचना लोदना एरिया महाप्रबंधक को दिया जा चुका है, स्थानीय लोगों की घर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित गोफ का भी दायरा बढ़ गया है. शुक्रवार की रात में हुई बारिश के बाद शनिवार को घरों के दरार का दायरा बढ़ गया है, स्थानीय लोग उसी घर मे रह रहे है. उनलोगों ने प्रबंधन से दूसरे स्थान पर बसाने का मांग किया है.जबकि लोदना एरिया प्रबंधन ने फायर जॉन को लेकर पूर्व में ही सभी परिवार को हटाने का नोटिस दे चुका है. प्रदर्शनकारियों में मो.उस्मान, हलीम, सकीला, गुलशन प्रवीण, तबरेज, डब्लू अंसारी, मुख्तार, शहीद अंसारी आदि थे.ज्ञात हो की 2017 में आउट सोसिग कंपनी ने जैसे तैसे कोयला, पत्थर निकाल कर प्रबंधन के आदेश पर काम बंद कर दिया था.
भूलन बरारी के प्रभारी एजेंट दिनेश मीना ने बताया है की उक्त क्षेत्र अग्नि प्रभावित हैं, वहा के लोगों को वर्ष 2018 में ही हटने के लिए कहा था. जरेड़ा के तहत सर्वे भी किया गया है, फिर भी कोई खाली नहीं कर रहा है !