झारखण्ड / महुदा क्षेत्र अंतर्गत लोहापट्टी हरिमंदिर में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने टोटेमिक कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा द्वारा विनोदधाम बलियापुर से रांची तक की पदयात्रा करने पर उन्हें सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदयात्रियों में से नरेश महतो केन्द्रीय सदस्य ने स्व० बाबू के समर्पण त्याग और शोषण मुक्त राज्य की परिकल्पणा के सपनों का दुहराया.उन्होने बलियापुर से रांची तक की यात्रा को उत्साहपुर्ण अधिकार यात्रा बताया.जिसे सम्मान पुर्ण मांग पूरा होने तक जारी रखने का बात कहीं. इस क्रम में गिरिधारी महतो ने भी यात्रा के दौरान धनबाद, बोकारो समेत अंतिम सीमा तक में उमड़ते ग्रामीण महिला-पुरुषों की स्व० विनोद बाबू के प्रति असीम आस्था और श्रद्धा का बखान किया.सम्मान समारोह के दौरान मंचासीन अन्य सदस्यों में रमेश महतो, राकेश महतो, संतोष महतो, पंचानन महतो, रानूलाल महतो, सुबल महतो सहित अन्य ने भी संबोधित करते यात्रा उद्येश्य के अनुरूप सरकार से मांग दुहराते रांची हवाई अड्डा को स्व.बिनोद बाबू के नाम पर रखने, राज्य सरकार द्वारा उन्हे झारखंड के पितामह का सम्मान करने, विधान सभा एवं राज भवन में उनकी आदम कद तस्वीर लगाने सहित अन्य मांगों को दुहराया.सम्मान समारोह के दौरान बताया गया कि राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा मांग के तमाम विंदुओं पर सकारात्मक आश्वासन दिया है.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप महतो तथा संचालन गंगाधर महतो ने की.कर्यक्रम में नारायण महतो, भागीरथ महतो, किशुन महतो, टिंकू महतो, फूलन महतो, समाजसेवी उर्मिला देवी, बसंती कुमारी, लक्ष्मी देवी सहित कूड़मी समाज के दर्जनो लोग उपस्थित थे !